Uttar Pradesh

छात्राओं ने चलाया स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार अभियान

छात्राओं ने चलाया स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार अभियान*

गोरखपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंर्तगत संचालित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में बेसिक बीएससी नर्सिंग सातवीं सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्राओं ने ओंकार नगर, सोनबरसा बालापार में सामूहिक स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार अभियान चलाया।

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो मॉडल और चार्ट प्रस्तुति की मदद से घर में दुर्घटनाओं की रोकथाम, परिवार नियोजन, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर स्वास्थ्य शिक्षा दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि रसोई में आग और गर्म बर्तनों से बचाव के लिए बच्चों को रसोई से दूर रखें। गैस का पाइप सही तरीके से जुड़ा हुआ हो और आग बुझाने वाला यंत्र पास में रखें। घर में बिजली के तारों और उपकरणों को नियमित रूप से चेक करें। परिवार नियोजन के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए छात्राओं ने बताया कि परिवार नियोजन का उद्देश्य परिवार के आकार को नियंत्रित करना और स्वस्थ जीवन जीने के लिए उचित समय पर संतान की योजना बनाना है। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए बताया कि घर मे और आसपास सफाई रखें। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।अभियान के दौरान शिक्षिकाओं खुशबू, गरिमा, श्रद्धा, और हर्षिता ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top