Jammu & Kashmir

महिला डिग्री काॅलेज कठुआ की छात्राओं ने सीटीएम में शैक्षणिक औद्योगिक दौरा किया

Students of Women Degree College Kathua made an educational industrial visit to CTM

कठुआ 20 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े औद्योगिक संस्थान सीटीएम कठुआ में एक ज्ञानवर्धक औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं की उनकी समझ को बढ़ाना था।

पर्यावरण विज्ञान विभाग के साठ छात्रों और संकाय सदस्यों का सीटीएम कठुआ के प्रबंधन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दौरे के दौरान छात्रों को विनिर्माण इकाइयों और परिचालन विभागों का विस्तृत दौरा कराया गया। उन्हें तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला जिससे उन्हें उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और प्रबंधन प्रथाओं सहित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी मिली। यह दौरा अत्यधिक शैक्षिक और लाभकारी साबित हुआ जिससे छात्रों को औद्योगिक संचालन और वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में अपने शैक्षणिक ज्ञान के अनुप्रयोग की स्पष्ट समझ मिली। कॉलेज प्रबंधन ने सीटीएम कठुआ प्रशासन के प्रति उनके सहयोग और बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो. सीमा जॉली ने इस पहल की सराहना की और समग्र शिक्षा के लिए इस तरह के औद्योगिक दौरों के महत्व पर जोर दिया। डॉ. दीपशिखा शर्मा विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान ने संकाय सदस्यों डॉ. रेणु गुप्ता और डॉ. प्रतियोगिता शर्मा के साथ सीटीएम की औद्योगिक यात्रा का समन्वय किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top