जम्मू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौकी चौरा में किशोरियों के लिए स्वच्छता और सफाई पर एक व्याख्यान आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उत्साही छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सत्र का नेतृत्व डॉ. गुरमीत कौर और सरकारी आपातकालीन अस्पताल चौकी चौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार ने किया। उन्होंने लड़कियों के अधिकार, लैंगिक समानता, कुपोषण और आवश्यक स्वच्छता प्रथाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाना था जिसमें लड़कियों के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने में शिक्षा और समानता के महत्व पर जोर दिया गया।
स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग और समर्थन के लिए सरकारी आपातकालीन अस्पताल चौकी चौरा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा