Bihar

छात्राओं के सशक्तिकरण को लेकर गर्ल्स फर्स्ट कार्यक्रम आयोजित 

निरीक्षण करते अधिकारी

भागलपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गर्ल्स फर्स्ट कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा कर उन्हें आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम छात्राओं को खुद से निर्णय लेने में सक्षम बनाते हुए चारित्रिक गुण, भावनाओं की पहचान, कठिन भावनाएं और उनका प्रबंधन, चेतनावस्था, लक्ष्य निर्धारण और अपने लक्ष्य तक पहुंचने का कौशल सिखाने का अवसर प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम से छात्राओं में हो रहे बदलाव का अवलोकन करने पटना से अमित, राजेश तथा भागलपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर के छात्राओं का मूल्यांकन किया। छात्राओं के जवाब से सभी संतुष्ट होकर विद्यालय के वार्डेन तथा शिक्षिका का सम्मान करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, सारिका निगार सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे।

———–

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top