बेतिया, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोलह वर्ष की लड़की का लाश लीची के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। बेतिया पुलिस जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के बगही निमिया टोला की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। आत्महत्या करने के पीछे के कारणो का पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि बगही रतनपुरा पंचायत के निमिया टोला निवासी राजेश चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी ने घर के बगल में स्थित बगीचे में लीची के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसकी जानकारी मिलते हो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दी है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि किशोरी फांसी लगाकर आत्महत्या की है।उन्होंने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि किशोरी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के अहले सुबह में बगही रतनपुरा पंचायत के बगही निमिया टोला निवासी राजेश चौधरी कि 16 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का शव पेड़ से लटकता देख लोग हल्ला किया। वह दुपट्टे से गले में फंदा बांध पेड़ में बांधकर आत्महत्या की है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक