हिसार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु गोरक्षनाथ जी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के साइंस संकाय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता विद्यार्थियो को प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा व स्टॉफ सदस्यों ने शुक्रवार को बधाई दी।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रोफेसर सत्येंदर कुमार और डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियो ने भाग लिया था प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और उनकी तार्किक क्षमता को निखारना है। इसमें विभिन्न वैज्ञानिक विषयों जैसे भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, और आधुनिक तकनीक से जुड़े प्रश्न पूछे गये थे। कॉलेज की टीम ने प्रतियोगिता में साइंस से सम्बंधित प्रश्नों का सटीक जवाब देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में बीएससी प्रथम वर्ष मेडिकल के बीएससी द्वितीय वर्ष नॉन मेडिकल की साक्षी व प्रिया और बीएससी प्रथम वर्ष मेडिकल की अंजू रानी शामिल थी राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की दो टीमों का चयन फतेह चंद महिला कॉलेज, हिसार में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए किया गया। महाविद्यालय की छात्रओं को प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा ने जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर