गुवाहाटी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी महानगर में एक बार फिर युवती का शव बरामद किया गया है। शुक्रवार रात रुक्मिणी गांव में एक किराए के मकान से बिप्लवी नाथ नामक युवती का शव बरामद हुआ।
बताया गया कि बिप्लवी नाथ ने करीब डेढ़ महीने पहले रुक्मिणी गांव के हाउस नंबर 8 में किराए पर कमरा लिया था। मृतका का घर ग्वालपाड़ा जिले में बताया जा रहा है और वह गुवाहाटी के एक व्यावसायिक संस्थान में काम करती थी। तीन दिनों से परिवार के लोग उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे। वहीं, मकान मालिक ने भी दो दिनों से उसे नहीं देखा था। शुक्रवार को कमरे से दुर्गंध आने पर मामला सामने आया।
गौरतलब है कि गुवाहाटी में एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी घटना है, जिसमें किसी युवती का शव बरामद हुआ है। इससे पहले, गुरुवार को तिनसुकिया की एक युवती का शव तरुण नगर स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश