HimachalPradesh

यमुना नदी से चार दिन बाद युवती का शव बरामद

नाहन, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की यमुना नदी में चार दिन पहले कूदी युवती का शव आज शुक्रवार को सेना के जवानों व स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंचे प्रशासन समेत पुलिस अधिकारियों ने शव कब्जे में ले लिया है। युवती ने यमुना नदी में छलांग क्यों लगाई, इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।

तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले एक युवती ने यमुना नदी में छलांग लगा दी थी जिसका शव आज बरामद किया गया है। नदी में सर्च ऑपरेशन के लिए सेना के जवानों समेत स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद आज नदी से युवती का शव बरामद हुआ है। जिस पुलिस ने कब्जे ले लिया है। शव आई शिनाख्त करवाई जा रही है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top