Bihar

गर्ल्स बटालियन ने रैली निकाल देशप्रेम के प्रति लोगों को किया  जागरूक 

गर्ल्स बटालियन रैली

सहरसा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

4 बिहार गर्ल्स बटालियन के निर्देशन में रमेश झा महिला महाविद्यालय, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय एवं गवर्मेंट गर्ल्स हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी डे का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत रैली निकाल कर लोगों को देश प्रेम का संदेश दिया गया।साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 4 बिहार गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी रवि शंकर ने कहा कि देशभक्ति एवं देशप्रेम को कैडेट अपने जीवन में अनुशासन के साथ अंगीकार करते है।

देश पर आने वाले किसी भी संकट या विषम परिस्थित में एनसीसी कैडेट्स सेवा के लिए तत्पर रहते है।जिसके कारण लोगों को देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है।इसलिए एनसीसी कैडेट्स लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते है।इस अवसर पर सूबेदार संतोष प्रधान, हवलदार बी एल भारद्वाज, हवलदार जसवंत, प्रभारी केयर टेकर शांति झा, शिफत खानम ने भी कैडेट्सों को संबोधित किया।एनसीसी कैडेट्स में मुख्य रूप से सीनियर अंडर ऑफिसर नेहा, अंडर ऑफिसर निशा , अनुपम, शिवानी, पुनीता, निक्की, नंदनी, अनु, कनक, राखी सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top