West Bengal

शादी की मांग को लेकर प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी प्रेमिका

प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी प्रेमिका

मालदा, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । शादी की मांग को लेकर प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका धरने पर बैठ गई है। घटना गुरुवार को हरिश्चंद्रपुर थाना से सामने आई है। घटना के बाद से प्रेमी और उसका परिवार फरार है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, युवक के गांव के बगल के गांव में युवती रहती है। वह पहले से ही तलाकशुदा है। काफी समय से युवती अपने पिता के घर में रह रही है। उसी के आधार पर उसकी मौसी के घर के पास एक युवक से नजदीकी हो गई। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ वर्षो से शारीरिक संबंध बना रहा था।

युवती का दावा है कि वह फिलहाल दो माह की गर्भवती है।

लेकिन कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि उसके प्रेमी की शादी कहीं और तय हो गई है। इसके बाद वह आज सुबह से अपनी प्रेमिका के घर के सामने शादी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई।

उन्होंने कहा कि पत्नी का सम्मान पाने के लिए धरने पर बैठी है। हालांकि प्रेमी के परिजनों का दावा है कि युवती का आरोप बेबुनियाद है। युवक का युवती से कोई संबंध नहीं है। खबर पाकर हरिश्चंद्रपुर पुलिस इलाके में पहुंची। पुलिस ने युवती से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top