
फतेहपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में डेढ़ लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार हो गई। गुरुवार को किशोरी के गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने जमीन बेची थी। जमीन के बेंचे गए रुपये घर में रखे थे। बीते बुधवार को उनकी 16 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए पड़ोसी युवक के बहकावे में आकर फरार हो गई। फरार किशोरी अपने साथ घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी व जेवरात भी अपने साथ ले गई। परिजनों ने बताया कि दो दिन बाद किशोरी की बड़ी बहन की शादी होनी है। शादी से पहले पड़ोसी युवक रजोली निषाद व उसका भाई किशोरी को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया है। किशोरी के गायब होने के बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। उस दौरान परिजनों को ग्रामीणों से पता चला की किशोरी को पड़ोसी युवक रजोली अपने साथ ले गया है।
थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
