Uttrakhand

स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी सवार युवती की मौत

स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी सवार युवती मौत

हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा में लक्सर-हरिद्वार रोड पर बाइक व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। स्कूटी पर पीछे बैठी युवती की मां भी घायल हो गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों ने तीनों को उठाकर अस्पताल भिजवाया।

पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चंद्राचार्य चौक के समीप मॉडल कॉलोनी निवासी अमित राणा की पुत्री 20 वर्षीय महक राणा स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रही थी। रानीमाजरा में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इससे महक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। भिक्कमपुर निवासी बाइक सवार युवक संजय भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मौके पर मौजूद लोग तीनों को अस्पताल ले गए जहां महक राणा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महक की मां और घायल हुए युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top