सहरसा, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिले के सलखुआ थाना अन्तर्गत उटेशरा पंचायत के बहुअरवा गांव की रहने वाली एक स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा 19 वर्षीय संजन कुमारी ने पुलिस अधीक्षक सहरसा को पत्र प्रेषित कर माता पिता पर जबरन शादी करवाने का आरोप लगाया है। वहीं एसपी को पत्र दिए जाने के बाद एक्शन में आई सलखुआ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
रविवार दिनभर पीड़ित छात्रा थाना में देखी गई, जिसे परिजन द्वारा मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा। एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि वह रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा की द्वितीय वर्ष की छात्रा है साथ ही दिल्ली के प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग का ऑनलाइन क्लास करती है।छात्रा ने कहा कि वह पढ़ाई कर अच्छी नौकरी करना चाहती है लेकिन उसके माता-पिता उसकी पढ़ाई रोकवा जबरन शादी करवाना चाहते है। पढ़ाई के लिए लिये गये टैब को जब्त कर लिया गया है। छात्रा ने कहा कि माता पिता के अत्याचार से तंग होकर अंत में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रही हूं।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / चंदा कुमारी