मथुरा, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गोवर्धन क्षेत्र स्थित महरौली गांव में एक युवती की लाश सोमवार को खेत में पड़ी मिली। शरीर पर चोटों के निशान से परिजनों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र के महरौली गांव की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती मजदूरी करती थी। घरवालों ने बताया कि गांव में ही बन रहे एक मकान पर मजदूरी करने के लिए वह रविवार घर से निकली और देरशाम तक वापस नहीं लौटी। उसके घर न लौटने पर परिजनों ने मालिक से बातचीत की तो पता चला कि समय से वह अपने घर के लिए निकली थी। इसके बाद घरवालों ने महिला को उसके जान-पहचान वालों के यहां खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी।
सोमवार सुबह युवती का शव गेंहू के खेत में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान और गले में कपड़ा पड़ा हुआ था। लाश के पास ही शराब की बोतल पड़ी थी। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी आ गए। शव की पहचान परिजनों ने लापता बेटी के रूप में की।
सूचना पाकर एसएसपी, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिशेन, सीओ गोवर्धन आलोक कुमार सहित गोवर्धन थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। शव की दशा को देखकर परिजनों दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। क्यों की गई, किसने की, इसकी जांच की जा रही है। युवती जिस घर में मजदूरी करने गई थी, वहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि युवती का का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। दुष्कर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगायी गयी है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार