West Bengal

जयनगर में युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

कोलकाता, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) ।दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में प्रेम संबंध में विवाद के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोप है कि मुर्शिदाबाद निवासी युवती लतीफा खातून को जयनगर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित गियासुद्दीन गाजी को कूलतली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, गियासुद्दीन गाजी दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना अंतर्गत मनीरटोला गांव का निवासी है। वह काम के सिलसिले में गुजरात में रहता था। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती मुर्शिदाबाद की रहने वाली लतीफा खातून से हुई। दोनों शादीशुदा थे, लेकिन एक-दूसरे के करीब आ गए और उनके बीच प्रेम संबंध बन गया।

गियासुद्दीन ने पुलिस को बताया कि लतीफा अक्सर उससे पैसे मांगती थी। पहले तो वह उसकी मांगें पूरी करता रहा, लेकिन हाल के दिनों में लतीफा की मांग बढ़ने लगी, जिससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे। इसी दौरान गियासुद्दीन को पता चला कि लतीफा का और लोगों से भी संबंध है। यह जानकर उसने लतीफा को खत्म करने की योजना बनाई।

गियासुद्दीन ने लतीफा को जयनगर स्थित अपने घर बुलाया। वहां उसकी हत्या कर दी और शव को मयाहौरी ग्राम पंचायत के आनंदपुर रथतला इलाके के एक खाली खेत में फेंक दिया। पुलिस को जांच के दौरान गियासुद्दीन और लतीफा की एक तस्वीर मिली, जिससे उनके संबंधों का खुलासा हुआ।

तफ्तीश में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गियासुद्दीन कूलतली थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top