Haryana

पानीपत: परिवार की गैर मौजूदगी में युवती घर से लापता

पानीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत की शास्त्री कालोनी में एक 20 वर्षीय युवती परिवार वालों की गैर मौजूदगी में घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने पड़ोस में रह रहे एक युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। थाना चांदनी बाग में में दी शिकायत में साहबुदीन पुत्र अली मोहम्मद निवासी शास्त्री कालोनी ने कहा कि उनके एक लड़की व तीन लड़के है। वह अपनी पत्नी सहित रविवार काे काम पर चले गये थे। घर पर लड़की और बेटा थे। शाम करीब चार बजे मेरा लड़का साहिद पास में घूमने चला गया। करीब आधे घण्टे बाद जब बेटा वापिस आया तो बेटी शहनाज घर पर नहीं थी। पुलिस को दी शिकायत में साहबुदीन ने पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल पर शहनाज को भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। थाना चांदनी बाग एसएचओ ने शहाबुदीन की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top