नवादा,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के पास मंगलवार को चलती कार पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें कार पर सवार एक लड़की की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार लड़की अपने पिता के साथ झारखंड के कोडरमा से बरबीघा जा रही थी, वहीं शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के पास चलती कार पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
हालांकि, कार पर सवार लड़की की मौत कैसे हुई, पुलिस और एफएसएल की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। मृतका की पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव के निवासी मनोज कुमार की पुत्री आरती कुमारी बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन