CRIME

धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया,किशोरी बरामद व आरोपी फरार

धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया,किशोरी बरामद,आरोपी फरार

हरदोई,27 नवंबर (Udaipur Kiran) शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर विक्कू गांव में एक वर्ष पूर्व एक किशोरी दिल्ली से भगाकर लाई गई थी। जिसका धर्म परिवर्तन करा कर एक मस्जिद में निकाह किया गया। शिकायत पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी फरार हो गया।

शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के अनुसार दरियापुर बिक्कू गांव का रहने वाला हसन पुत्र गुलफाम दिल्ली में प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। किशोरी भी इस प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। हसन ने किशोरी को अपने जाल में फंसाया और अपने गांव ले आया। यहां लाकर उसने उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसके साथ निकाह कर लिया।

केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक से दिल्ली से भगाकर लाई गई किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की जानकारी संज्ञान में आने पर शिकायत की थी। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर पुलिस ने दरियापुर विक्कू गांव पहुंचकर बुधवार को करीब 2:00 बजे किशोरी को घर से बरामद किया। जबकि आरोपी हाफिज फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top