HEADLINES

भुज : बोरवेल में युवती गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कंढेराई गांव का बोरवेल जिसमें सोमवार सुबह युवती के गिरने के बाद रेेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची प्रशासन की टीम।
कंढेराई गांव का बोरवेल जिसमें सोमवार सुबह युवती के गिरने के बाद रेेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

– लगभग 540 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है युवती

कच्छ, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के कच्छ जिले की भुज तहसील में स्थित कंढेराई गांव में सोमवार सुबह 6 बजे के करीब एक 18 साल की युवती 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। खेत में काम कर रहे श्रमिक परिवार की बेटी के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही गांववासी मौके पर पहुंच गए। कच्छ जिले के पुलिस अधीक्षक, एम्बुलेंस, भुज प्रशासन समेत फायर ब्रिगेड की टीम बीते 7 घंटे से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

जिला मुख्यालय भुज से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंढेराई गांव में आज एक बोरवेल में युवती गिर गई। भुज तहसील के तहसीलदार ए. एन. शर्मा ने बताया कि सुबह 5:30 से 6 बजे के करीब इंदिराबेन मीणा खेत में बने बोरवेल में गिर गई। बाेरवेल में गिरी युवती काे गांव वाले सुबह से बाहर निकालने के प्रयास में जुटे थे। प्रशासन को सुबह 8:45 बजे इसकी सूचना दी गई। इसके बाद प्रशासन पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू में जुटा है। युवती को बचाने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम बुलायी गई। दूसरी टीम भी गांधीनगर से कच्छ के लिए रवाना हो चुकी है।

तहसीलदार ने बताया कि बोरवेल का डायमीटर (व्यास) 12 इंच यानी एक फीट है। युवती को बचाने के लिए पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। फायर बिग्रेड

की टीम ने बोरवेल में विशेष प्रकार का कैमरा नीचे उतारा है, जिससे युवती को ट्रेस कर सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। परिवाजनों के अनुसार सुबह युवती की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन 9 बजे के बाद आवाज आनी बंद हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top