Uttar Pradesh

पैसे उठाने के चक्कर में बच्ची की तालाब में डूबकर मौत

File photo

बांदा, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । फ्रांक की जेब से पानी में गिरे पैसे उठाते समय पैर फिसलने से बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई। उसके घर न लौटने पर परिजन पूरी रात उसे गांव व आसपास खोजते रहे। बाद में दूसरे दिन उसका शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मटौंध थाना के ग्राम मनका पुरवा निवासी बच्चादीन अनुरागी की पांच वर्षीय पुत्री जांहवी शनिवार शाम करीब छह बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित मनका बाबा तालाब के पास आठ वर्षीय भाई राहुल व गांव के करीब 15 बच्चों के साथ खेलने गई थी। खेलते समय वह अपने पैर तालाब में धुलने लगी। तभी उसकी फ्रांक की जेब से कुछ पैसे तालाब की पानी भरी सीढियों में गिर गए। जिन्हें जांहवी पानी भरी सीढ़ियों में उतरकर उठाने लगी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में डूब गई। साथ खेल रहे भाई व किसी बच्चे का ध्यान उसकी ओर नहीं गया। वहां से भाई खेलकर अपने घर पहुंचा। परिजनों ने जांहवी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह तालाब की सीढ़ियों में पैर धुल रही थी। इसके बाद वह दिखाई नहीं दी है। परिजनों ने उसकी पूरे गांव में खोजबीन की। आसपास के गांवों में रात में पता करते रहे। जहां उसका कुछ पता नहीं चला। सूचना देने पर पुलिस भी खोजबीन में लगी रही। रविवार सुबह बच्ची के चाचा बाबूराम ने उसे तालाब में उतरकर खोजा तो उसका शव छठवीं सीढ़ियों में पड़ा मिला। शव देखकर मां रामप्यारी समेत अन्य परिजन बेहाल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल देखने के साथ ग्रामीणों व स्वजन से घटना के बारे में पूछताछ की। जिसमें चाचा बाबूराम ने बताया कि पैसे उठाने के चक्कर में उसकी पानी में डूबकर मौत हुई है।

सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि लापता बच्ची का शव तालाब से बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया उसकी पानी में डूबने से मौत होना लग रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top