श्रीभूमि (असम), 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीभूमि शहर के कनीशाइल इलाके में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि छह वर्षीय उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिला सदर पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि जानकारी के अनुसार, एक मिनी ट्रक (एएस-24-3687) ने हुमायरा सिद्दिकी नामक बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बहन हाफसा सिद्दिकी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना साइड बैरिकेड्स न होने के कारण हुई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस और वाहनों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश