Uttar Pradesh

ई-रिक्शा पलटने से युवती की मौत, चार घायल

बांदा, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तेज रफ्तार सवारियों से भरा ई-रिक्शा गुरुवार दोपहर मोड़ पर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में युवती की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को सीएचसी अतर्रा से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

बिसंडा थाना के पारा बिहारी गांव से एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर मुरवल बबेरू जा रहा था। वाहन में चालक समेत पांच लोग सवार थे। वह जैसे ही पारा गांव के दरिया बाबा मोड़ के पास पहुंचा। तेज गति होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे को लेकर मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने वाहन के नीचे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इसमें पारा गांव निवासी कलुआ की 19 वर्षीय पुत्री संतोषिया कोटार्य की मौके पर मौत हो चुकी थी। समाजसेवी पीसी पटेल ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इससे पुलिस ने पारा गांव निवासी घायल 70 वर्षीय लक्ष्मीनिया, 58 वर्षीय रामदत्त पटेल बड़कू, चालक 30 वर्षीय राकेश, 65 वर्षीय कृष्णा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने रामदत्त व लक्ष्मीनिया को प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर ट्रामा सेंटर भिजवाया है।

मृतक संतोषिया के परिजनों ने बताया कि वह दो बहनों व एक भाई में बड़ी थी। पिता कलुआ मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह भी अपने परिजनों के साथ मजदूरी कर घर खर्च चलाने में मदद करती थी। हादसे के समय वह मुरवल गांव घर का सामान लेने जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top