नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अकबरपुर में 5 वर्षीय बच्ची की पीडब्ल्यूडी के नाले में डूबने से माैत हाे गई है। इस घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते बच्ची की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हुई हे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि वो अपने खेत में काम करने के लिए गया था। जहां उनके 4 बच्चे भी खेल रहे थे। कुछ देर बाद बच्चे खेल कर वापस आ गए, लेकिन मुस्कान वापस नहीं आई। मुस्कान को कई घंटे तक परिवार ने ढूंढा, लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार ने खेत के पास खुले पड़े पीडब्ल्यूडी के नाले में लाठी से कई बार पानी को खंगाला, जिसके बाद बच्ची का शव ऊपर आ गया। पीड़ित परिवार ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस हादसे के बाद से परिवार सदमे में है। परिवार का आरोप है कि नांले में डूब कर बच्ची की मौत हुई है, यह हादसा नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही है। क्योकि पीडब्ल्यूडी का नाले कई वर्षों से खुला पड़ा है। उसके ऊपर कोई स्लैब नहीं डाला गया है। नाला खुला होने के चलते उनकी बच्ची की गिरने से मौत हुई है।
उल्लेखानीय है कि पल्ला गांव से हिरणकी पुलिस चेक पोस्ट तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक बड़े नाले का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है। इसका काम अभी अधूरा है। इस नाले को लेकर लोगों ने शिकायत भी दी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज