CRIME

सिरसा में चलती ट्रेन से गिरकर बच्ची की मौत

घटना के बाद परिजनों के बयान दर्ज करती रेलवे पुलिस।

सिरसा, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के कस्बे कालांवाली रेलवे स्टेशन के निकट चलती ट्रेन से गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है।

शनिवार को मृतक बच्ची सृष्टि के पिता ने बताया कि वे आदमपुर मंडी में स्थित एक कॉटन फैक्टरी में मजदूरी का काम करते हैं। परिवार एक माह के लिए अपने गांव माधेपुरा बिहार गया हुआ था। शनिवार सुबह वह परिवार सहित बठिंडा से मंडी आदमपुर को जाने वाली गंगानगर-दिल्ली ट्रेन पर सवार होकर मंडी आदमपुर जा रहा था। परिवार के बड़े सदस्य ट्रेन में सो रहे थे, जबकि बच्चे आपस में खेल रहे थे। जैसे ही ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे के दौरान कालांवाली रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची तो पास बैठे यात्री ने बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी और उन्हें बताया कि बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई है। यात्रियों ने करीब दो किलोमीटर आगे जाकर ट्रेन की चैन खींचकर ट्रेन को रूकवाया। परिवार भागते हुए वापस बच्ची के पास पहुंचा लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।

उधर, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है और परिवारजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top