बीजापुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीजापुर के धनोरा में स्थित माता रुक्मणी कन्या आवासीय आश्रम में हुई फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मौत और 34 बच्चों के बीमार होने को गंभीरता से लेते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच में यह सामने आया कि छात्रा की मौत पनीर की सब्ज़ी खाने के बाद हुए फूड पॉइजनिंग से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने व ईलाज में लापरवाही से हुई है। जांच समिति के संयोजक व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने आज गुरुवार काे बताया कि जांच दल ने जिला अस्पताल बीजापुर में इलाज करा रहे बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना। उसके बाद जांच दल ग्राम धनोरा स्थित माता रुक्मणी कन्या आवासीय आश्रम पहुंचकर आश्रम में अध्ययनरत बच्चों, शिक्षकों और आश्रम के स्टाफ़ से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात फ़ूडपायजनिंग की शिकार हुई मृतक छात्रा के गृह ग्राम तुमनार पहुंचकर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को जाना। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आश्रम में पढ़ाई कर रही बच्ची की मौत अमानक पनीर खाने और फिर ईलाज में हुई लापरवाही के कारण हुई है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया है कि जिले में खाद्य विभाग खाने पीने की वस्तुओं को लेकर भी गंभीर नहीं हैं। इस घटना के पीछे कहीं न कहीं खाद्य विभाग की भी लापरवाही रही है। जिले का खाद्य विभाग जिले में पहुंच रही खाद्य सामग्री को समय से पहले जांच कर लेती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इस दाैरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नीना रावतिया उड़दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम आदि माैजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे