HEADLINES

भुज में बोरवेल में गिरी युवती की मौत, 540 फीट की गहराई में फंसी हुई थी

After 32 hours, the girl was pulled out of the borewell, the rescue operation was challenging for the authorities, she was shifted to the hospital.
After 32 hours, the girl was pulled out of the borewell, the rescue operation was challenging for the authorities, she was shifted to the hospital.
After 32 hours, the girl was pulled out of the borewell, the rescue operation was challenging for the authorities, she was shifted to the hospital.

भुज/अहमदाबाद, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । भुज तहसील के कंडेराई गांव में बोरवेल में गिरी करीब 18 साल की इंदिरा मीना नाम की युवती को 32 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उसे जिंदा नहीं निकाला जा सका। एनडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, आपदा, अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।

भुज तहसील के कंडेराई गांव में सोमवार सुबह करीब 6 बजे इंदिरा मीना बोरवेल में गिर गई। वह 32 घंटे 540 फीट गहरे बोरवेल में फंसी रही। रेस्क्यू ऑपरेशन भी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था।

बीती देर रात युवती को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए केवल 60 फीट की दूरी बची थी, लेकिन वह बचाव उपकरणों से फिसल कर वापस बोरवेल में गिर गई। 30 घंटे में दो बार 100 फीट की दूरी तक पहुंचने के बाद वह फिर नीचे फिसल गई। ऐसे में टीम के लिए इंदिरा को रेस्क्यू करना एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन आखिरकार 32 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया। हालांकि दुर्भाग्य से वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी।

——————

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top