Bihar

प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या

मृतका का फाइल फोटो

भागलपुर, 11 मई (Udaipur Kiran) । जिले के बरारी थाना अंतर्गत एसएम कॉलेज रोड स्थित एक गर्ल्स लॉज में रहने वाली छात्रा पल्लवी कुमारी (24) ने रविवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पल्लवी पिता संजय चौधरी माता अनीता देवी उपरामा रजौन की रहने वाली थी। घटना के समय लॉज की सभी लड़कियां पढ़ाई करने के लिए बाहर गई हुई थी। वह उस समय लॉज के कमरे में अकेली थी। 24 वर्षीय पल्लवी पैरामेडिकल का कोर्स कंप्लीट करके प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

पल्लवी के पिता संजय चौधरी रजौन बाजार में दर्जी का काम किया करते हैं। पल्लवी पांच बहन और एक भाई है। जिसमें पल्लवी चौथे नंबर पर थी।

मामले को लेकर पल्लवी के ममेरे भाई ने बताया कि पल्लवी पढ़ाई के लिए भागलपुर में अपने बहन के घर रहती थी और बीच-बीच में दोस्तों से मिलने के लिए लॉज आया करती थी। उसे आदित्य कुमार नाम के लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया था और वह उसी से लगातार मोबाइल पर बात करते रहती थी। कयास यह लगाया जा रहा है कि यह घटना प्रेम प्रसंग में हुआ है।

घटना की सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस ने लॉज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वही बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि पल्लवी जिस लड़के से बात करती थी उसका नाम आदित्य कुमार है जो पटना का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। जल्द सब कुछ सामने आएगा। अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं। वहीं 24 वर्षीय पल्लवी कुमारी की इस तरह मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top