जौनपुर ,04 अगस्त (Udaipur Kiran) । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगौली गाँव में स्थित रेलवे हाल्ट ट्रैक पोल संख्या 35/43 पर कबाड़ बीन रही 12 वर्षीय बालिका की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आने से कटकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लालमन बनबासी की पुत्री डग्गू (12) निवासी करिया गोपालपुर थाना देवगांव कोतवाली, तहसील लालगंज आजमगढ़ जिसकी माता पिता न रहने के कारण वह अपने ननिहाल मामा और मामी के साथ रहती थी। मामा जियालाल बनबासी (40)लालमनी (35) मंगरा बनबासी 50 निवासी बरौना (दसमढ़ा) थाना बरदह, जिला आजमगढ़ के निवासी है, जो परिवार मे मनमुटाव व झगड़ा के चलते मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन पर ओवरबृज के नीचे सब लोग कबाड़ बीनकर एक साथ रहकर अपना जीवन यापन करते थे। सभी लोग एक साथ रविवार की सुबह गंगौली हाल्ट पर कबाड़ बीन रही थी की अचानक जौनपुर से औडिहार से
दिल्ली से छपरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आ गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद उसके परिजन बोरे में भरकर हाल्ट से लगभग दो सौ मीटर सिवान में फेकने के फिराक में थे कि खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा, तत्काल सूचना पुलिस को दी। वहीं जानकारी होते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / बृजनंदन यादव