Haryana

नारनौल ​​​​​​​में बेकाबू कार नहर में गिरी,चालक की मौत

नारनौल ​​​​​​​में बेकाबू कार नहर में गिरी

नारनाैल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में रविवार की रात कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव डेरौली अहीर निवासी कृष्ण कुमार (41) के रूप में हुई है। कृष्ण कुमार के दो लड़की और एक लड़का है।

बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार अपने गांव डेरौली अहीर से सिहमा नहर के साथ लगते कच्चे रास्ते से खामपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक चलती कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद समीप में बने होटल पर बैठे युवकों ने नहर में कूद कर कार में सवार व्यक्ति को बाहर निकाला और नारनौल स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top