Madhya Pradesh

अदरक की खेती ने ही बदल दी किसान की किस्मत

अदरक की खेती ने ही बदल दी किसान की किस्मत

दतिया, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । दतिया जिले के 80 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बसई क्षेत्र में किसान अदरक की खेतीकर बड़ा मुनाफा कमाकर अपना बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

बसई क्षेत्र के किसान भाई जितेन्द्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 900 सदस्यों का एक समूह बनाकर अदरक की खेती कर रहे है , इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सभी किसान महिलाऐं समूह में शामिल है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस समूह को गोरी नामक फूड कम्पोजन के रूप में पंजीयन कराया है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर है। उन्होंने बताया कि इस खेती के लिए कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने किसानों को प्रोत्साहित किया था।

जितेन्द्र किसान ने बताया कि सभी किसान पूर्व में मूगफली दाने एवं कम्पोजट खाद एवं अन्य चीजों की खेती करते थे, जिसे ट्रेडिंग कर किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि एक बार कलेक्टर माकिन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उदेनिया उनके क्षेत्र में भ्रमण के लिए आए थे। भ्रमण के दौरान कलेकटर माकिन ने चर्चा कर सभी किसानों से अदरक की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जिस पर किसान भाईयों ने प्रोत्साहित होकर सभी व्यवस्थाएं कर खेती प्रारंभ की। जिससे उन्होंने अभी करीबन 10 टन अदरक तैयार कर एक ट्रक जयपुर बड़े व्यापारी से संपर्क कर भेजा है। जिससे उन्हें बडा मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि अब हम सरकार से मदद लेने के बारे में विचार कर इस धंधे (व्यापार) केा और बड़ा करने की सोच रहे है।

जितेन्द्र राजपूत, बसई ने जानकारी दी कि अभी हम पूरे समूह की महिला किसानों को बाजार के भाव से दो रूपये ज्यादा भाव दे रहे है।

उन्होंने कहा कि समूह के सभी लोग इस व्यवसाय को ऑनलाइन प्लेटफार्म भी आगामी वर्षो में लाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि अभी हम लोग अदरक केा बडे-बडे पैकिटों में पैक कर ट्रक के माध्यम से जयपुर भेज रहे है। जब हम ऑनलाईन प्लेटफार्म तैयार कर लेंगे तो हम इसे अन्य स्थानों पर भी भेजेगें।

बसई क्षेत्र के किसान जितेन्द्र राजपूत ने मुध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव एवं कलेक्टर संदीप कुमार माकिन तथा उद्यानिकी विभाग के उदेनिया एवं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह हम जैसे छोटे किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओ को चलाकर एक मसीहा सावित हुए है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/संतोष

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top