Uttrakhand

नव आंगतुक विद्या​र्थियों का स्वागत कर उपहार किए भेंट

नव आंगतुक विद्या​र्थियों का स्वागत कर उपहार किए भेंट

पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम और विद्या प्रवेश का विधिवत रूप से आरंभ हो गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राथमिक बच्चों द्वारा स्वागत गान व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नव आगंतुक कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों का विद्यालय में स्वागत कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए। प्राचार्य अनीता बिष्ट ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक की भागीदारी से ही हम विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास कर सकते हैं। शिक्षिका नीलम बिष्ट ने कक्षा प्रथम के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम मोनिका जोशी ने किया। इस मौेके पर शिक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, शिवानी शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top