वाराणसी, 22 अगस्त (हि.स )। मीरघाट स्थित शक्तिपीठ मां विशालाक्षी के अवतरण दिवस पर गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार से मातारानी के लिए सोलह श्रृंगार की सामग्रियां, साड़ियां भेंट की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से की गई पहल में भगवती के समस्त सोलह श्रृंगार व वस्त्र का समर्पण बाबा के ज्योतिर्लिंग से स्पर्श कराया गया।
मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोलह श्रृंगार सामग्री व पर्व वस्त्र का समर्पण किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से देवी के श्रृंगार सामग्री का समर्पण इसी वर्ष की चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ की गई। देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से माता रानी के दरबार में पहुंचाया जाता है।
गौरतलब हो कि बाबा का मंदिर और माता रानी का मंदिर आसपास ही है। इस संयोग के चलते मंदिर न्यास ने यह पहल किया था कि सभी देवी पर्व के अवसर पर समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योर्तिलिंग पीठ से काशीपुराधिपति दरबार से किया जाय। यह पहल सनातन धर्म के शैव—शाक्त मत की अभिन्नता के प्रकटीकरण का एक सुंदर दृष्टान्त है।
इसी कड़ी में माता रानी के अवतरण दिवस पर मंदिर न्यास के अधिकारियों सीईओ विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं न्यास के सदस्य वेंकट रमण घनपाठी की उपस्थिति में वस्त्र श्रृंगार एवं फल फूल इत्यादि महादेव विश्वेश्वर को अवलोकित कराते हुए शास्त्रीय विधि विधान से पूजित किया गया। शंख ध्वनि एवं मंत्रोच्चार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों को सौंप कर समस्त भेंट सामग्री को देकर माता रानी के दरबार में रवाना किया गया। मां विशालाक्षी शक्तिपीठ धाम में महंत पं. राजनाथ तिवारी एवं मां विशालाक्षी धाम के अर्चकों ने सामग्री को समारोहपूर्वक श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों से ग्रहण कर माता को अर्पित किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा