Gujarat

गिफ्ट सिटी देश के एविएशन सेक्टर के लिए प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट लीजिंग हब बनेगी : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग एंड फाइनेंसिंग समिट का उद्घाटन अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय उड्डनय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू समेत अन्य गणमान्य।

•गिफ्ट सिटी में इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग एंड फाइनेंसिंग समिट का उद्घाटन

गांधीनगर, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आयोजित इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग एंड फाइनेंसिंग समिट-2025 का शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उद्घाटन किया। समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअल्नम, गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के चेयरमैन के. राजारमन सहित एविएशन और एयरक्राफ्ट सेक्टर के अग्रणी मौजूद रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय उड्डनय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने विश्वास व्यक्त किया कि गिफ्ट सिटी भारत के एविएशन सेक्टर के लिए विश्वसनीयता, भागीदारी और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ एक प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट लीजिंग हब बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के विकसित हो रहे एविएशन सेक्टर में फाइनेंशियल इनोवेशन यानी वित्तीय नवाचार के लिए एयरक्राफ्ट लीजिंग एक महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि 2014 में 395 एयरक्राफ्ट की सेवाएं आज 829 पर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं, देश की एयरलाइन कंपनियों ने 2000 से अधिक एयरक्राफ्ट के लिए अपना ऑर्डर दिया है। नायडू ने देश में इस क्षेत्र में पैदा होने वाली मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 350 करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पांच वर्ष में 50 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने एयरक्राफ्ट एंड फाइनेंशियल सेक्टर में मौजूद उज्ज्वल विकास की संभावनाओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि पांच वर्ष पहले ही आईएफएससीए फाइनेंशियल एंड लीजिंग एक्टिविटीज का ऑन-शोरिंग केंद्र बना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी आगे बढ़ने के संकल्प के साथ भारत सरकार ने कई टैक्स रेगुलेटरी और नीतिगत पहल भी की हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने भी आईएफएससीए में स्थापित होने वाली इकाइयों और एयरक्राफ्ट जैसी चल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए स्टाम्प ड्यूटी में माफी की घोषणा के जरिए इस सेक्टर को मजबूत लाभ दिया है।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रोत्साहक कदमों के परिणामस्वरूप एयरक्राफ्ट लीजिंग में प्रगति हुई है, 2020 में 20 एयरक्राफ्ट लीजिंग की संख्या 2023-24 में बढ़कर 67 हो गई है। इतना ही नहीं, जनवरी-2025 तक 33 एयरक्राफ्ट एंड फाइनेंसिंग कंपनियों ने आईएफएससीए में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर सैन्य परिवहन विमान सी-295 के उत्पादन के जरिए भारत के हवाई क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आशा जताई कि सीमलेस इंटीग्रेशन ऑफ प्रोडक्शन, फाइनेंसिंग और लीजिंग कैपेबिलिटीज के समन्वय से भारत निकट भविष्य में सिविल एविएशन एयरक्राफ्ट का निर्माण करने में सक्षम बन जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश का आम आदमी भी हवाई जहाज में सफर करे, इस दृष्टिकोण के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘उड़ान’ योजना शुरू की है। देश में हवाई अड्डों की संख्या भी दोगुनी हो गई है और अब तो टियर-3 और टियर-2 शहर भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कुल 19 एयरपोर्ट कार्यरत हैं। साथ ही, देश की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी धोलेरा में स्टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया ने गिफ्ट सिटी में उपलब्ध बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज के अवसरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा ब्लॉक चेन सहित उभरते क्षेत्रों के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअल्नम ने देश में एयरक्राफ्ट एंड फाइनेंसिंग तथा हवाई उड़ान एवं यात्री सेवाओं में आए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह समिट एयरक्राफ्ट एंड लीजिंग सेक्टर के नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री लीडर्स और वैश्विक हितधारकों को एक मंच पर लाने वाली वैश्विक आदान-प्रदान की समिट सिद्ध होगी। समिट की शुरुआत में आईएफएससीए के चेयरमैन राजारमन ने समिट के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top