Madhya Pradesh

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मप्र के जीआई एवं ओडीओपी उत्पादों की हो रही बिक्री

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मप्र के  उत्पादों की हो रही बिक्री

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के आयोजन के 13वें दिन मंगलवार को मेले में जहाँ एक ओर खरीददार देश एवं विदेश के उत्पादों की खरीदी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेले में प्रदेश के हस्तशिल्पी, कारीगर एवं एमएसएमई इकाइयाँ अपने उत्पादों का विक्रय कर रहे हैं। मण्डप में आगंतुक जीआई एवं ओडीओपी उत्पादों की जमकर खरीदी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चार विकास मिशन, जो एक जनवरी, 2025 को प्रारंभ किये जाने हैं, मध्य प्रदेश मण्डप में प्रदर्शित किये गये हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि मध्य प्रदेश मण्डप की थीम “विकसित भारत-2047’’ के आधार पर निर्मित की गयी है। इसमें प्रदेश के प्राचीन, सांस्कृतिक गौरव, पर्यटन के साथ तेजी से बढ़ते मध्य प्रदेश की झलक दिख रही है। दर्शक उत्साह से प्रत्येक उत्पाद के प्रदर्शन एवं प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी ले रहे हैं। आगंतुक विभिन्न प्रदेशों के मण्डप, उसके डिजाइन की चर्चा भी कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के अवार्ड के लिये भारत सरकार के मंत्रालय एवं राज्यों का चयन कर लिया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश मण्डप को भी अवार्ड की श्रेणी में रखा गया है। अवार्ड की घोषणा और उसका वितरण 27 नवम्बर को होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top