लखनऊ, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन को निलंबित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन के कार्यों में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। आबकारी मंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र