शासन की प्राथमिकता ही होगी मेरी प्राथमिकता:मीणा
गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । नव नियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। दीपक मीणा सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई के साथ-साथ सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं हैं वहीं उनकी भी प्राथमिकता होंगी।
2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा इससे पहले मेरठ में जिलाधिकारी थे। 16 जनवरी की रात में उन्हें गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया था। जिलाधिकारी सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे और अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके उन्होंने वार्ता में कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने पर उनका फोकस होगा। इसके अलावा शासन की जो भी प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट होंगे उनको भी प्राथमिकता के स्तर पर पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जो भी प्राथमिकताएं होंगी। वह उनके भी प्राथमिकताएं होंगी और वह अपने कार्य में पारदर्शिता पर विशेष ध्यान रखेंगे।
इससे पहले ,एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सीटीओ पुष्पांजलि, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी का स्वागत किया । इसके बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह के साथ अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी आवास पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली