गाजियाबाद, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में नाम रोशन किया है। सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें ड्यूपेज काउंडी बोर्ड के चुनाव में यह जीत मिली है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं।
सबा हैदर शिकागो के इलिनॉइस जिला में रहती हैं। उन्होंने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है। उनका एक बेटा है, जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आइजह अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं।
गाजियाबाद में रहता है परिवार
संजय नगर में उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं और फैमिली में इनकी मां अपना एक स्कूल चलाती हैं। वहीं बड़े अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर है। इंटर होली चाइल्ड स्कूल से सबा ने पढ़ाई की है। उसके बाद बीएससी आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की। वहां पर बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट उसके बाद इन्होंने एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में भी इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया और 2007 में यह शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक लगभग 9000 वोटों से जीत हासिल की है। यहां 9.30 लाख मतदाता हैं। उनके कार्य क्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आएंगे। उन्होंने पूरे देश-दुनिया में अपने घरवालों का नाम, अपने देश का नाम और अपने वतन का नाम रोशन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली