Uttar Pradesh

चमकेंगे गाजियाबाद  शहर की एंट्री से लेकर सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट और प्रमुख चौराहे

बैठक करते नगर आयुक्त

शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बनाई कार्य योजना

गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो तो आने वाले कुछ महीनो में गाजियाबाद की सुंदरता और बढ़ जाएगी। शहर की एंट्री से लेकर सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट, प्रमुख चौराहे चमक जाएंगे। गाजियाबाद शहर के सौंदर्यकरण को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ कई घंटे तक माथा पच्ची की। बैठक में कार्य योजना बनाई गई।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के एंट्री पॉइंट, भोपुरा, यू पी गेट, डायमंड फ्लाईओवर व अन्य एंट्री पर ग्रीनरी बढ़ाने, तथा सेंट्रल वर्ज ग्रीन बेल्ट को और अधिक सुसज्जित करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा एक सप्ताह में कार्य योजना मांगी गई है। सौंदर्यकरण के क्रम में हिंडन एयर फोर्स चौराहा मोहन नगर चौराहा घंटाघर चौराहा हापुर चुंगी चौराहा ठाकुरद्वारा चौराहा को भी प्रमुखता से सुसज्जित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डिवाइडरों तथा मरम्मत कार्यों को भी रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। जिसमें डिवाइडरों पर पेंटिंग कार्य को भी पूरे शहर में करने के लिए कहा गया है ।

नगर आयुक्त ने ऐसे स्थान जो कि निगम के अंतर्गत आते हैं और रिक्त हैं उन पर प्लांटेशन करने के लिए भी डॉक्टर अनुज प्रभारी उद्यान को निर्देशित किया गया है। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली एंट्री पॉइंट व अन्य स्थानों को सूचित करने के लिए अधिक से अधिक प्लांटेशन के कार्य को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं आगामी फरवरी माह में बसंत के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम के कई स्थानों को सुंदर बनाने की प्लानिंग चल रही हैl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top