CRIME

गाजियाबाद पुलिस ने मोदीनगर से पकड़ा अवैध कफ सीरप का जखीरा

आरोपी व बरामद अवैध कफ सीरप

-बिहार जानी थी कफ सीरप की सप्लाई, नशा करने के लिए होता है प्रयोग

गाजियाबाद, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व औषधि निरीक्षक की सयुक्त टीम ने मंगलवार को मोदीनगर में एक गौदाम में भण्डारित अवैध औषधि एसक्फ कफ सीरप का जखीरा पकड़ा है जिसकी बाजार में कीमत 87लाख रुपये है। गोदाम से कुल 273 गत्ते जिसमें कुल 40926 शीशियां बरामद हुई है और एक आरोपी को व भी गिरफ्तार किया गया है। यह कफ सीरप बिहार जानी थी कफ सीरप की सप्लाई, नशा करने के लिए होता है।

डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी कमिश्ररेट गाजियाबाद पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इलायचीपुर में एचडीएफसी बैंक के निकट एक गाेदाम में बिना लाईसेन्स के भण्डारित अवैध औषधि खासी का सिरप बरामद की। जिसमें एक शीशी की बाजार कीमत 211 रुपये व बरामद कुल 40926 शीशियों की बाजार कीमत करीब 87 लाख रूपये है । मौके से 01 शातिर अभियुक्त गौतम सिंह निवासी ग्राम मुहम्मदनगर डीहा, थाना रामगांव जिला बहराईच को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह पूरा माल (खासी का सिरप) विमल पाण्डेय व मनोज कुमार का है। हम लोग मिलकर काम करते है, हम काफी दिनों से चोरी छिपके पुलिस व जनता को धोखा देकर गत्ते के अन्दर कम्बल व उसके ऊपर दवाई की शीशीयां रखकर ऊपर से कम्बल रककर पैक करके बिहार राज्य को सप्लाई करते है। जहां इसका प्रयोग नशे के रूप में किया जाता है। बिहार राज्य में काफी मांग रहती , इस काम से हमें काफी आर्थिक लाभ होता है। जो पैसा मिलता है उसको आपस में बांट लेते है। अभियुक्त से बरामद भण्डारित औषधियों के लाईसेंस के बारे में पूछा तो बताया कि मेरे पास भण्डारित औषधियों से सम्बन्धित कोई भी वैध औषधि लाईसेंस / बिल नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top