CRIME

गाजियाबाद पुलिस ने खुले में सड़क के किनारे शराब पी रहे 102लोग पकड़े

पकड़े गए लोग
चेकिंग अभियान

गाजियाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार की देर रात में ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया और महज 2 घंटे के अंदर 102 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सभी लोगों को थाने ले जाया गया और चालान कर दिया गया। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज शाम 7:00 से लेकर 9:00 तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे 102 व्यक्तियों को जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था। जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top