CRIME

अवैध मवेशी तस्करी के फरार आरोपित को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना घरघोड़ा पुलिस ने एक पुराने मामले में फरार चल रहे अवैध मवेशी तस्करी के आरोपित खिलेश्वर दास बैरागी को गिरफ्तार कर रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में छह मवेशियों और एक महिंद्रा पिकअप वाहन को पहले ही जब्त किया जा चुका था।

22 अक्टूबर 2024 को मुस्तकिम खान (पिता: शमीम खान, उम्र: 32 वर्ष, निवासी: वार्ड नंबर 02, घरघोड़ा) ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 अक्टूबर 2024 की रात वह अपने साथियों भरत निराला और सोनू खान के साथ घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग के कंचनपुर तिराहे पर थे। उन्होंने देखा कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-13-एडी-6314) में मवेशियों को निर्दयतापूर्वक भरकर रायगढ़ से पत्थलगांव की ओर ले जाया जा रहा था। पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन को तेजी से भगाते हुए बरघाट एसईसीएल कॉलोनी के पास पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गया। वाहन में छह मवेशी रस्सियों से बंधे हुए थे और अत्यधिक भूखे-प्यासे हालत में थे।

मुस्तकिम खान की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 303/2024 के तहत धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मौके से 6 मवेशी और महिंद्रा पिकअप वाहन को जप्त कर मवेशियों को सुपुर्दनामा में सुरक्षित रखा।

पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपित खिलेश्वर दास बैरागी पिता ध्रुवदास बैरागी उम्र 21 वर्ष साकिन कोडातराई गोहडीडीपा थाना जुटमिल रायगढ की तलाश जारी थी, जो घटना के बाद से फरार था। गहन तलाश और मुखबिर की सूचना पर आज आरोपित को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से वाहन की चाबी भी जब्त कर ली और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top