Haryana

घरौंडा एसडीएम का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने मंगलवार देर शाम करनाल जिले के घरौंडा एसडीएम के रीडर अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आराेपित रीडर ने एक मामले में पैरोल रिहाई आदेश की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि एसीबी की टीम को इस बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि अशोक कुमार घरौंडा एसडीएम कार्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत है। आरोपित रीडर ने शिकायतकर्ता के दोस्त के पिता की पैरोल रिहाई आदेशों की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में चार हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। उसने शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत ली और एसीबी की टीम काे देख अपनी गाड़ी में भाग निकला। टीम ने आरोपी का पीछा किया और उसे गाड़ी सहित ताकिया मार्केट से पकड़ लिया। इस बीच आरोपित ने रिश्वत की रकम से एक हजार रुपये गंदे नाले में फेंक दिए। जिसके बाद कार्यवाही में शामिल टीम काे रिश्वत की बाकी के तीन हजार रुपये की रकम के साथ आरोपित को पकड़ लिया।

इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top