Uttar Pradesh

वीर भूमि में जीजीआईसी की छात्राएं जल्द नए भवन में करेंगीं पढ़ाई

नया भवन

महोबा, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।वीर भूमि में लंबे समय से आधार में लटके बालिका इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है । दस वर्ष पहले शुरू हुए भवन निर्माण का कार्य वर्षों तक बजट के अभाव में अटका रहा। अब कार्यदायी संस्था ने काम पूरा होने के बाद नए भवन को हैंडओवर करने के लिए पत्राचार किया है। जिससे नए जल्द ही जीजीआईसी की छात्राएं नए भवन में पढ़ सकेंगी।

जनपद मुख्यालय में एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है जहां हजारों की संख्या में छात्राएं अध्यनरत है। वर्ष 2015 में नगर में जीजीआईसी की छात्राओं को नए भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया जहां बिल्डिंग के निर्माण की जिम्मेदारी कार्रदायी संस्था सीएनडीएस को दी गई । शासन से पहली किस्त के रूप में 157.50 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद काम शुरू हुआ। जो कि 2017 तक काम चला। बाद में बजट के अभाव में 50 फ़ीसदी काम होने के बाद पूर्णता अधर में लटक गया।

सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने शासन स्तर पर पत्राचार कर मामला उठाया तो 2023 में एक बार फिर 70 लाख रुपये की लिमिट जारी की गई।जिसके बाद सितंबर माह में शासन से शेष रकम जारी की गई जहां जनवरी तक भवन निर्माण का काम पूरा हुआ।

कार्यदायी संस्था के द्वारा डीआईओएस को भवन हैंडओवर के लिए लिखा । जहां डीआईओएस ने बिना बाउंड्री वॉल के हाथ खड़े कर दिए। जहां बाद में तार फेंसिंग कराई गई।जिसके बाद जिलाधिकारी ने तकनीकी जांच के लिए दो टीमें में गठित की। जिसकी अगस्त में जांच पूरी हुई।

कार्य संस्था सीएनडीएस के जेई शशांक शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा काम पूरा कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तार फेंसिंग करवाने के साथ ही गेट लगवा दिया गया है । अब हैंड ओवर की प्रक्रिया चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top