Uttar Pradesh

पीएम किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त के लिए ऑनलाइन कराएं फार्मर रजिस्ट्री

उपकृषि निदेशक कार्यालय फतेहपुर

फतेहपुर, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एग्रीस्टैक के अंतर्गत 18 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए निर्देश देते हुए उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने जिले के किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत जनपद के कृषकों का विवरण एग्रीस्टैंक के अंतर्गत तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जायेगा।

भारत सरकार द्वारा भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम में प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले कृषकों का ऑनलाइन बकेट तैयार किया जायेगा, जिसका प्रयोग कर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाना है। जिसके सम्बंध में जनपद के समस्त कृषकों को उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त उन्ही कृषकों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री सम्पन्न हो गई होगी। जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी।

उन्होंने समस्त कृषकों से अपील करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे समस्त किसान आज ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त उनको प्राप्त हो सके। यद्यपि कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग समस्त ग्रामों में संयुक्त कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य कर रहे हैं, फिर भी इस कार्य को समय से पूर्ण कराने के लिए किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। ताकि उनको प्राप्त हो रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कोई बाधा न आ सके।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top