– टूर पर जाने वाले भूगोल के छात्रों ने 2500 रुपये में भोजन न देने पर उठाई आपत्ति
मुरादाबाद, 7 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हिंदू कालेज मुरादाबाद में भूगोल के पांचवें सेमेस्टर के छात्रों का टूर 15 नवम्बर से 20 नवम्बर के बीच टनकपुर (उत्तराखंड) जाएगा। इसको लेकर 2500 रुपये प्रति छात्र शुल्क निर्धारित किया गया है। इस टूर फीस में भोजन शामिल नहीं है। अर्थात ढाई हजार रुपये देने के बाद भी टूर के दौरान छात्र-छात्राओं को भोजन अपने पास से करना होगा। जिसे लेकर बच्चों ने आपत्ति उठाई है। काॅलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहा कि भोजन की व्यवस्था छात्रों को अपने पास से इसलिए करनी होगी क्याेंकि सभी की भोजन में अपनी-अपनी पसंद होती है।
काॅलेज के एक छात्र राहुल ने बताया कि टूर में अनिवार्य रूप से जाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। टूर पर नहीं जाने पर प्रैक्टिकल में फेल हो जाने की बात कहकर डराया जा रहा है व मानसिक दवाब बनाया जा रहा है। जबकि टूर पर जाने वाले कई छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से हैं। परीक्षा फार्म भरने से लेकर पढ़ाई के अन्य खर्च उठाना ही हमें भारी पड़ता है। जैसे-तैसे उधार कर्ज कर 2500 रुपये जुटा रहे हैं उसमें भी खाने-पीने का खर्च अपने पास से करना है।
छात्र अमित ने बताया कि टूर की फीस में भोजन शामिल न होने की आपत्ति को लेकर हम काॅलेज प्रशासन के सामने जाएंगे तो कहीं हमारे नंबर प्रैक्टिकल में न काट दिए जाएं। भोजन का खर्च भी 2500 रुपये में ही शामिल किया जाना चाहिए। इस 2500 रुपये में ट्रेन से आने जाने, टनकपुर जाने के बाद बस से घुमाने और होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। अलग से भोजन करने पर दो से तीन दिन के टूर में 1500 से 2000 रुपये खर्च होंगे।
हिंदू काॅलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि भूगोल के पाठ्यक्रम में टूर पर जाना शामिल है। टूर पर जाने के अंक भी परीक्षा परिणाम में शामिल होंगे। भोजन की व्यवस्था छात्रों को अपने पास से इसलिए करनी होगी कि सभी की भोजन में अपनी-अपनी पसंद होती है। जो छात्र वास्तविक रूप से बीमार हैं तो उनका मेडिकल लिया जाएगा। अन्य छात्र अगर किसी कारण से नहीं जाएंगे तो वह जिले के किसी गांव का भ्रमण करेंगे और रिपोर्ट जमा करनी होगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल