Bihar, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नव वर्ष आगमन के पूर्व नवादा एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन सिंह के सौजन्य से मंगलवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को कैलेंडर के साथ मुफ्त डायरी उपलब्ध कराई गई । ताकि वे अपने विधिक कार्यों को समाहित कर सके ।
अधिवक्ताओं को प्रतिदिन अपने कार्यों से संबंधित डायरी में अंकित करना जरूरी होता है ।ताकि निश्चित तिथि को वे जरूरतमंदों की सेवा में समय पर न्यायालय कार्य संपादित कर सकें। एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि यह डायरी संगठन के रुपए से नहीं बल्कि मैं अपने व्यक्तिगत राशि से उपलब्ध करा कर वितरित कर रहा हूं। ताकि सभी अधिवक्ताओं को नए वर्ष की डायरी उपहार के रूप में मुफ्त मिल सके।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में क्रिसमस की छुट्टी होनी है ।इसके उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं के बीच डायरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अपर लोक आयोजन ईश्वरी प्रसाद शर्मा, डॉ साकेत बिहारी ,अनिल सिंह, अनिल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। नवादा जिला अधिवक्ता संघ तथा एडवोकेट एसोसिएशन के इतिहास की यह पहली घटना है जब किसी पदाधिकारी ने अपने अधिवक्ताओं को मुफ्त डायरी उपलब्ध कराई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन