Uttar Pradesh

पानी की टंकी से आम जनता को नहीं मिल रहा पानी, ठेकेदार रुपया लेकर कर रहा गेंहू की सिंचाई

Photo

बाराबंकी , 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीहमाऊ में पानी की टंकी का ट्रायल हो गया मगर उसे जनता के लिए चलाया नहीं गया। यह बात दीगर है कि ठेकेदार के लोग उसे चलाकर किसानों की गेंहू फसल सींच रहे हैं और 100 रुपए घंटा वसूल कर रहे हैं।

गाैरतलब है कि जल जीवन मिशन की टंकियों की मानीटरिंग ब्लॉक स्तर से नहीं होती है, इसलिए गांव-गांव बन रही टंकियों के ठेकेदार व उनके कारिंदे मनमाना कार्य कर रहे हैं। पाइप लाइन डालने के लिए सड़क उखाड़ दी जिसे बाद में बनाया नहीं तो कंही अधूरा निर्माण छोड़ कर चले गए। जिले का जल निगम भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा और घोर उदासीनता बरत रहा है। इनका सत्यापन कार्य भी सही नहीं है। सूत्र बताते हैं कि प्रधानों पर जिला स्तरीय अधिकारियो का दबाव डलवाकर कई जगह हैंड ओवर भी करवा दिया गया है जबकि सड़कें सही नहीं हुई है। टंकी निर्माण से गांवों में समस्याए बढ़ती जा रही हैं और बनी टंकिया नहीं चल रही हैं।

ब्लॉक रामनगर के सीहामऊ के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यंहा टंकी बन चुकी है जिसका दो तीन बार ट्रायल भी हुआ। ट्रायल के दौरान

जंहा पाईप लाइन फ़टी या लीकेज दिखी वंहा ठीक किया मगर टंकी अब तक जनता के लिए चालू नहीं की गई है। यह बात अलग है कि टंकी चलाकर गेंहू आदि की फ़सल सिचाई 100 रुपए घंटा ठेकेदार के लोग ले कर खुद कमा रहे हैं। वे लोग इसकी शिकायत कंहां करे क्योंकि तहसील स्तर पर कोई दफ्तर तक नहीं है। ब्लॉक वाले भी टंकियों के मामले में हाथ खड़े कर देते है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि टंकी के लिए जब पाइप लाइन पड़ रही थी तो राहुल मिश्रा के घर से लाल चंद के घर तक व स्कूल तक सड़क खोद कर पाईप डाले गए मगर बाद में उसे ठीक नहीं किया गया और अब सड़क बहुत खराब हो गई है। नालियों का पानी सड़क पर आकर भरा है जिस पर निकलना कठिन है। इसे सही नहीं कराया जा रहा है। माेहल्ले के लोगों का अवागमन बंद है। बीडीओ ने कहा कि जांच कराकर सम्बंधित विभाग को अवगत कराया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top