Chhattisgarh

दिवाली त्योहार मनाने सामान्य मरीजों की छुट्टी, गंभीर मरीज ही भर्ती

जिला अस्पताल धमतरी।

धमतरी।, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर समेत अंचल में दिवाली त्योहार शुरू हो गई है। त्यौहार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। सिर्फ गंभीर मरीज ही भर्ती है। वहीं त्यौहार के चलते शहर व गांवों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन और अग्निशमक विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जबकि अन्य सभी विभागों में 31 अक्टूबर से चार दिनों तक अवकाश रहेगा।

त्यौहार को लेकर शहर व गांवों में काफी उत्साह है। बाजार में जमकर खरीदी चल रही है। दुकानों में लोग व्यस्त है। इधर दिवाली त्योहार को देखते हुए जिला अस्पताल में डाक्टरों व नर्साें की डयूटी लगाई गई। आरएमओ डा राकेश सोनी ने बताया कि 31 अक्टूबर व एक नवंबर को छुट्टी रहेगी। दो को ओपीडी खोला जाएगा। तीन नवंबर रविवार को पुनः अवकाश रहेगा। छुट्टी को देखते हुए व्यवस्था कर दी गई है। आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी अनिकेत साहू ने बताया कि यह इमरजेंसी सेवा है। इस वजह से यहां छुट्टी का प्रावधान नहीं होता है। सभी लोकेशन में एम्बुलेंस तैनात है। 24 घंटा सेवाएं जारी रहेगी।

निगम क्षेत्र के लिए भी की गई है व्यवस्था

दिवाली त्योहार के चलते लगातार चार दिनों तक अवकाश के कारण नगर निगम क्षेत्र व वार्डाें में सफाई प्रभावित रहेगा। हालांकि नगर निगम प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम की बात कही जा रही है। प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह सफाईकर्मी अपनी डयूटी करेंगे। बाकी तीन दिनों के लिए भी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील है कि त्योहार में निकलने वाले कचरा को डिब्बा में रखें, जब भी वाहन आए तो उसमें डाल दें। सड़कों पर कचरा न फैलाएं। इधर दिवाली त्यौहार के चलते कहीं भी फटाखा व अन्य माध्यम से होने वाली आगजनी पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार है। वहीं दिवाली त्योहार में सभी बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर व एक नवम्बर को त्योहार व तीन नवम्बर रविवार की छुट्टी रहेगी। दो नवम्बर शनिवार को बैंक खुले रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top