Chhattisgarh

सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने की मतदान की समीक्षा

कलेक्टोरेट में मतदान की समीक्षा के दौरान उपस्थित जिले के अधिकारी-कर्मचारी व अन्य।
कलेक्टोरेट में मतदान की समीक्षा करती हुई सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल।

धमतरी, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा धमतरी जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत हुए मतदान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदान के दौरान गंभीर शिकायतों की बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही पीठासीन अधिकारी की डायरी, रिकार्ड किए गए मतों का लेखा, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रतियां, मतदाता रजिस्टर की भी जांच की।

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था सहित मतदाता सूची में कमियों की जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह, रामकुमार कृपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर बीएक्का सहित राजनीतिक दल से जुड़े पदाधिकारी एवं प्रत्याशी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top