RAJASTHAN

हेरिटेज निगम की साधारण सभा की बैठक 25 को

निगम

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक 25 अक्टूबर काे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसमें चांदपोल का नाम बदलने पर भी चर्चा होगी। दीपावली पर सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारी देने जैसे प्रस्ताव शामिल होंगे।

नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा कि आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रख कर पार्षदों से चर्चा के बाद साधारण सभा की बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है। साधारण सभा की बैठक में इन सभी प्रस्ताव पर पार्षदों से सार्थक चर्चा के बाद फैसला किया जाएगा। ताकि जयपुर की जनता के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यादव ने कहा- इन प्रस्ताव के साथ ही साधारण सभा की बैठक में पार्षदों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। इन सभी प्रस्ताव के साथ ही साधारण सभा की बैठक में पूर्व मेयर मुनेश यादव के कार्यकाल में हुए कामकाज की जांच के साथ ही नगर निगम में संचालन समितियां के गठन जैसे प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इन प्रस्ताव को फिलहाल एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में मेयर की अनुशंसा और पार्षदों की डिमांड के बाद इस तरह के प्रस्ताव तत्काल साधारण सभा की बैठक में लाए जा सकते हैं।

पहली बार निगम क्षेत्र से बाहर हो रही बैठक

गौरतलब है कि नगर पालिका एक्ट के मुताबिक नगर निगम में 60 दिनों में एक साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए। लेकिन नगर निगम हेरिटेज में पिछले साढ़े तीन साल में महज दो साधारण सभा की बैठक हुई है। दोनों बैठक भी हंगामा की भेंट चढ़ गई थी। इसकी वजह से पार्षद अपने वार्डों की समस्या को अब तक साधारण सभा की बैठक में नहीं रख पाए हैं। ऐसे में मेयर बनने के बाद कुसुम यादव ने सबसे पहले पार्षदों की मांग पर साधारण सभा की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इसको लेकर अब निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में अब 25 अक्टूबर को हेरिटेज नगर निगम की तीसरी साधारण सभा की बैठक पहली बार निगम क्षेत्र से बाहर राजस्थान इंटरनेशन सेंटर झालाना में आयोजित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top